Breaking Newsबिहार
Bihar News : पंचायत के मुखिया द्बारा पंचायत के सभी वार्ड मे कूड़ादान रखा गया है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली जिला के अंनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा ने अपने पंचायतों मे कुड़ादान बक्स रखवाएं।जिससे पंचायत वासियो को अपने घर के कचरे को रखने का सुविधा प्राप्त हूआ।पहले लोग अपने घर का कुड़ा इधर उधर फेका करते थे जिससे गंदगी फैलता था।और उस गंदगी से लोग परेशान रहा करते थे।
ये सब देखकर सरकार ने मुखिया द्बारा पंचायत मे कुड़ादान रखवाने का काम किया है।यह सुविधा बहुत पहले होना चाहिए था।लेकिन यह स्कीम चुनाव के वक्त आया है।इस स्कीम से पंचायत के लोग अच्छा मान रहे है इसलिए कि गंदगी से निजात मिलेगी।ऐसे कुड़ादान शहर मे प्रचलित है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र मे कुड़ादान का प्रचलित नही था।
लेकिन सरकार ने ग्रामीण इलाके मे भी कुड़ादान का सिस्टम होने से पंचायतवासियो मे खुशी की लहर दौड़ गई है।