Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में घर से वृद्ध गायब परिजनों ने जतायी अनहोनी की आशंका

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बासौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चुन्नीलाल का पुरा निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र भीमसेन के मुताबिक उनके 60 वर्षीय पिता भीमसेन पुत्र जगत नारायण तीन दिन पूर्व घर के बाहर सोए हुए थे। रात में परिजनों ने देखा तो वह चारपाई पर मौजूद नहीं थे।चारपाई पर न पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया।परिजनों ने चारों तरफ खोजबीन की मगर वृद्ध का कोई अता पता नहीं चल सका।
अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए वृद्ध को लेकर चिंतित परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। वही गायब वृद्ध के पुत्र देवेंद्र का आरोप है कि उसके पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उनके नाम पर कृषि जमीन है जिस पर गांव के ही परिवार के ताऊ की नजर है।ताऊ के द्वारा ही उन्हें अगवा कर लिया गया है।
परिजनों ने वृद्ध के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर देकर पुलिस से वृद्ध को बरामद कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित देवेंद्र ने उपजिलाधिकारी बाह एवं क्षेत्राधिकारी बाह से शिकायत कर जल्द कार्रवाई की मांग की है।