Breaking Newsअन्य राज्यबिहार: बेतिया

Bihar news कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग का लक्ष्य ससमय करें पूर्ण : जिलाधिकारी।

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बतरने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में जिले के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन के लिए आने वाले बच्चों का नियमित अंतराल पर टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करायें। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य का वे स्वयं रेण्डमली जांच करते रहेंगे।

 

 

Bihar news कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग का लक्ष्य ससमय करें पूर्ण : जिलाधिकारी।जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों सहित रूरल एरिया में जिन लोगों ने कोविड-19 की प्रथम खुराक ले ली है और सेकेन्ड डोज लेने के लिए पात्र हैं, वैसे लोगों को अविलंब सेकेन्ड डोज से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द फंक्शनल करने की आवश्यकता है। साथ ही कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जिले में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं अपडेट रखी जाय। स्वास्थ्य सुविधाओं की गैप एनालिसिस को अविलंब भरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन सहित डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग आदि उपस्थित रहे।. फोटो

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स