Ambedkar Nagar News:खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ,अम्बेडकरनगर के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

संवाददाता पंंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले मे उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के आदेश पर रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत रत्नाकर पाण्डेय खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर की टीम ने दहीरपुर अकबरपुर स्थित इन्द्रभान की मिठाई दुकान से मिल्ककेक का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
काजीपुर सकरावल पश्चिम टाण्डा से इमामुद्दीन से भैंस के दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।नेहरू नगर टाण्डा से मंशाराम वर्मा से दूध का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा।मोहनगंज चौराहा टाण्डा स्थित बनारसी एवं झिनकू के मिठाई प्रतिष्ठान से क्रमशः मिल्ककेक व छेना मिठाई का 02 नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
5-दौलतपुर त्रिमुहानी टाण्डा से जितेन्द्र एवं नंदलाल के मिठाई दुकान से क्रमशः पेड़ा एवं बर्फी का 02 नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।
आज कुल 07नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए।
टीम में , गुलाबचंद गुप्त, पुरन्दर यादव ,चित्रसेन ,अखिलेश कुमार मौर्य ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर मौजूद रहे