Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: घर मे अजगर साँप निकलने से मचा हड़कंप

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना पिढौरा क्षेत्र के गावँ दलईपुरा में किसान के घर मे साँप निकलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची वनविभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार सौनी पुत्र सूबेदार निवासी दलईपुरा के घर मे खेतों से होकर अजगर सर्प घुस आया।
जिसके चलते परिजनों में हड़कम्प मच गया।परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और वनविभाग को दी सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया और उसे लेकर जाकर जंगल मे छोड़ दिया।अजगर के पकड़े जाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।