Agra News: अन्न महोत्सव योजना के अंतर्गत वितरित किया गया निशुल्क राशन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: पिनाहट क्षेत्र के गांव गंजनपुरा में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य ने पहुंच कर ग्रामीण लोगों को राशन वितरण किया। राशन वितरण सरकार द्वारा भेजे गए थैलों में किया गया। राशन वितरण के बाद लोग सरकार के इस कदम से संतुष्ट नजर आए।अधिकांश ग्रामीणों का कहना था कि वर्तमान योगी सरकार की यह प्रधानमंत्री निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना गरीबों के जीवन यापन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रही है। वही सदस्य जिला पंचायत रामौतार वर्मा ने कहा कि सरकार की योजना का उद्देश्य हर एक व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है
जिसके लिए सरकार विशेष कदम उठा रही है और उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं वह 2 किलो चावल दिया जा रहा है।जो कि पूर्णतः निःशुल्क किया जा रहा है।वर्तमान में कोरोना महामारी के समय मे इस निःशुल्क राशन से लोगों को काफी राहत मिली है।