Breaking Newsउतरप्रदेश
थाना सैयां क्षेत्र सैयां चौराहे पर बस का टायर फटने से बस में लगी आग हर तरफ मचीअफरा-तफरी

संवादाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा से जा रही ग्वालियर कनिष्का ट्रैवल्स स्लीपर कोच में टायर फटने से अचानक लगी आग।
आधे घण्टे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी नही पहुंची फायर बिग्रेड।
लगभग 40 सवारियों से ज्यादा यात्रा कर रहे लोगों ने अपनी जान बस से कूदकर बचाई।