Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: थाना भावनपुर पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में 16 जुलाई को वादी मोहम्मद सैय्याद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम जेई थाना भावनपुर मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगने व पैसे न देने पर अपने मोबाइल नंबर 7906843252 से जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना भावनपुर मेरठ व गठित टीम के द्वारा वादी के भाई हारून के मोबाइल नं0- 9759707171, जिस पर अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा मोबाइल नंबर 7906843252 से धमकी दी गयी थी । उस नम्बर की कैफ, आईडी व लोकेशन के आधार पर अभियुक्त इमरान पुत्र अय्यूब निवासी 92 मौहल्ला राजा का दरवाजा कस्बा व थाना परिक्षितगढ मेरठ को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त इमरान ने उक्त मोबाइल नम्बर ग्राम जेई के रहने वाले खुशी गाँधी और आजाद व ग्राम अगवानपुर के रहने वाले अहमद व नौशाद तथा सारिक पुत्र तसलीम निवासी ग्राम चितवाना थाना परीक्षितगढ जिला मेरठ को देना बताया। पाँचो अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर 17 जुलाई को ग्राम जेई पुलिया से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम, पल्सर मोटरसाइकिल व गाडी स्विफ्ट के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त खुशी गाँधी ने बताया कि मैं तथा इसके गाँव का रहने वाला आजाद पहले भी कई बार जेल जा चुके है । जेल में इनकी मुलाकात हत्या के मामले में बन्द अहमद व नौशाद उपरोक्त से हुई थी। खुशी गाँधी ने पैसे कमाने के लिए योजना बनाकर सभी अभियुक्तगण को अपने साथ शामिल किया तथा 14 जुलाई को एक फर्जी आईडी पर सिम खरीदने के लिए इमरान पुत्र अय्यूब निवासी 92 मौहल्ला राजा का दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ मेरठ की अरमान टेलीकाम कम्पनी पर आये तथा इमरान से चालू जियो का सिम मांगा जो फर्जी आईडी पर हो और कहा कि तुझे हम सिम के 500 रू देंगे । मेरे पास मोबाइल नंबर 7906843252 का जिओ कम्पनी का चालू सिम पहले से मौजूद था। फिर मैने आजाद से पैसो की माँग व धमकी भरा लैटर लिखवाया तथा अपने ही साथी नौशाद को दे दिया और कहा कि अपनी मोटरसाइकिल लेकर इसे सय्याद की दुकान पर सैय्याद या हारून को देकर आ जाओ। नौशाद हैलमेट व मास्क लगाकर अपनी मोटरसाइकिल पल्सर नम्बर- UP 15Z 7309 लेकर सैय्याद की दुकान पर गया और वहाँ पर खडे एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र देकर ईशारे से सैय्याद को देने को कहा । जब वह वापस आया तो नौशाद ने बताया कि सैय्यद तो अन्दर दुकान में कुछ सामान दे रहा था मै लैटर पास खडे ग्राहक को दे आया हूँ और ग्राहक से सैय्याद को देने के लिये कह दिया है। फिर नौशाद ने यह सभी बाते वापस आकर अभियुक्तगण को बतायी। इसके बाद सभी अभियुक्तगण इमरान से फर्जी सिम लेकर अभियुक्त अहमद के OPPO कम्पनी के फोन में डालकर 16 जुलाई को समय करीब 12 बजे सभी लोग स्विफ्ट गाडी मे बैठकर इस मोबाइल से कोल करने के लिये बहसूमा रामराज क्षेत्र में पहुँच गये । जहाँ पर जाकर अहमद ने हम सभी के सामने इस मोबाइल नंबर -7906843252 से हारून के मोबाइल नंबर 9759707171 पर दिन में ढाई बजे के करीब तीन बार कॉल कर दस लाख रूपये की माँग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी कि अगर तूने दस लाख रूपये खतौली मिल के गेट पर नही पहुँचाये या पुलिस या अन्य किसी व्यक्ति को बताया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना । 16/17 जुलाई की रात्रि मे पुनः समय करीब 03:13 बजे सभी ने अहमद से फिर फोन कराकर हारून को खतौली मील गेट पर पैसे लेकर आने को कहा नही तो अंजाम भुगतने व जान से मारने की धमकी दी । अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व मे भी विभिन्न थाने से संगीन धाराओ मे जेल जा चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण खुशी गाँधी पुत्र हनीफ निवासी ग्राम जेई थाना भावनपुर मेरठ । आजाद पुत्र तौसीफ निवासी ग्राम जेई थाना भावनपुर मेरठ । अहमद पुत्र सरफराज निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ जिला मेरठ । नौशाद पुत्र सरफराज निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ जिला मेरठ । सारिक पुत्र तसलीम निवासी ग्राम चितवाना थाना परीक्षितगढ जिला मेरठ ।
इमरान पुत्र अय्यूब निवासी 92 मौहल्ला राजा का दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ मेरठ ।
बरामदगी का विवरण
एक मोबाइल OPPO कम्पनी ।एक मोटर साईकिल पल्सर रंग काला नंबर UP 15Z 7309
एक गाडी स्विफ्टरंग सफेद नंबर -UP 14DX 2994

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स