
एसएसबी ने बाइक सहित धंधेबाज को किया पुलिस के हवाले
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना गौनाहा क्षेत्र अंतर्गत 44 वी बटालियन के मंगुराहां बीओपी पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया से भीतिहरवा जाने वाली मुख्य सड़क में 12,850 जाली नोट के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज विपिन कुमार सिंह लौरिया थाना क्षेत्र के ओझा बरवा गांव निवासी बताया जाता है। एसएसबी के एएसआई जेडी यशवंत सिंह ने बताया कि एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार छापेमारी कर 12,850 जाली नोट बरामद किया गया है, जिसमे 100 रुपये का 91 तथा 50 रुपये का 75 नोट था। एसएसबी के छापेमारी दल में मुख्य आरक्षी राम किशन प्रसाद आरक्षी, कर्मा उरांव, रमाकांत कुशवाहा, संदीप निषाद, धर्मपाल कजड़ा शामिल थे। विदित हो कि जाली नोट के साथ विपिन कुमार सिंह अपने दो सहयोगियों अमित कुमार व पवन कुमार के साथ दोन केनाल नहर से पिपरिया चौक से भीतिहरवा बाजार के तरफ बाइक से जा रहे थे। इसी बीच एसएसबी के जवानों ने पीछा कर जाली नोट के साथ बाइक सहित धंधेबाज को धर दबोचा , जबकि नौतन थाना क्षेत्र के नौराही गांव निवासी पवन कुमार व बरियारपुर गांव निवासी अमित कुमार भागने में सफल रहा। जाली नोट के कारोबारी विपिन कुमार को अपाची बाइक सहित मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष राजीव नन्दन सिन्हा ने बताया कि कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। इधर जाली नोट के साथ गिरफ्तार विपिन कुमार सिंह बताते है कि उक्त जाली नोट अमित कुमार व पवन कुमार का था। वे दोनो हमे घर से बुलाकर लाये कि चलो तुम अपने बाइक से हम दोनों को भीतिहरवा तक छोड़ दो। उन दोनों को लेकर मैं भीतिहरवा आ रहा था। मुझे यह मालूम नही था कि इन दोनों के पास जाली नोट है। जब एसएसबी गाड़ी रोकी तो वे दोनों जाली नोट का बैग फेक कर भाग गए। एसएसबी के जवानों ने जाली नोट के साथ हमे गिरफ्तार कर गौनाहा थाने के हवाले कर दी। मैं निर्दोष व्यक्ति हुँ।