Ambedkar Nagar News: हंसवर थाना मे पीस कमेटी की बैठक सकुशल हुई संपन्न

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील टांडा क्षेत्र मे आगामी आने वाले त्यौहार बकरीद एवं कावड़ यात्रा को लेकर 16 जुलाई शुक्रवार शाम 5:00 बजे हंसवर थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें दोनों संप्रदाय के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा दोनों संप्रदाय के लोगों को बताया गया कि, त्योहार कोई भी हो सभी को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए, त्यौहार मनाने की खुशी में कानून के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, बकरीद में कुर्बानी के जानवरों का बचा अवशेष तथा मलवा जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर देना चाहिए ताकि दूसरे संप्रदाय के लोगों को ठेस ना लगे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस मौके पर शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष के साथ-साथ उप प्रभारी राम सागर चौधरी तथा उप प्रभारी सुनील कुमार के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तथा अलग-अलग ग्राम सभा के दोनों संप्रदाय के संभ्रांत लोग सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।