Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: नव जीवन ज्योति सामाजिक संस्था का हुआ सुभारंभ।

सह संवाददाता दादरी
दादरी में रेलवे स्टेशन के पास नव जीवन ज्योति सामाजिक संस्था के नेतृत्व में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले छोटे -छोटे बच्चों से गतिविधियां कराईं गई। तांकि बच्चों के मनोबल को बढ़ाया जा सके। नव जीवन ज्योति सामाजिक संस्था गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बच्चों को किताब, कापी, पेंसिल, रबड़ आदि का प्रबंध किया गया है।शिक्षा के लिए बच्चों के जज्बे को कायम रखा गया हैं। क्या पता आने वाले समय में इन्ही बच्चों में से कोई अधिकारी बन कर एक मिसाल कायम कर दे जो दूसरो बच्चों को भी उतसाहित करें। सभी बच्चों को फल बांटे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को सम्मानित किया।
भाजपा अध्यक्ष श्री सोमेश जी ,भाजपा महामंत्री, श्री विशाल भारद्वाज जी, बबलू गोला जी
,विनोद प्रजापति जी,राज ठाकुर जी, रूपेंद्र जी,हेमंत जी,राघवेंद्र जी।