Agra News: वन विभाग ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर मृतक पर दर्ज किया मुकद्दमा

संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनोना में उपजिलाधाकारी बाह अब्दुल बासित के आदेश पर बीते 11 जून को वन विभाग व राजस्व विभाग ने गांव मे दो पक्षो मे चल रही जमीनी विवाद के बाद पैमाइश की थी जिसमे वन विभाग की खसरा संख्या 826 भूमि पर गांव के ही 9 लोगो का अवैध कब्जा पाया गया था।जिनमे उनके पक्के मकान बने हुऐ हैं। जमीन मामले में मुकदमे को लेकर वन विभाग कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें उन्होंने मुकदमे में मृतक को ही आरोपी बना दिया है।
मृतक किताब सिंह पुत्र बेनी राम निवासी मनोना की 20 वर्ष पहले मौत हो चुकी है साथ ही उसकी पत्नी की भी 3 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वन विभाग कर्मियों ने बिना जांच किए ही थाने में मामला दर्ज कराया है। जिससे वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है।परिजनों ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा:
पिनाहट के गांव मनोना में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर वन विभाग कर्मियों ने गांव के निहालसिह, भगीरथ उर्फ टुन्डा,जहान सिह,सत्यभान सिह,किताब सिह,सत्यवीर,सुभाष,उन्नस खां, रोशनबाज सहित 9 लोगों के खिलाफ धारा 403,447,26,61,63 वन अधिनियम की धाराओ में थाना पिनाहट में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही सामजिक वानिकी रेंजर पिनाहट अशोक शर्मा का कहना है कि 25 वर्ष पूर्व वन विभाग की जमीन पर उक्त लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। बन प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों से जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। एक घर पर ताला लगा हुआ था जहाँ कोई मौजूद नहीं मिला। मृतक का नाम अगर दर्ज हुआ है तो जांच की जा रही है। जिसे हटा दिया जाएगा फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।