Bihar news मसान नदी मे डूबने से चौदह वर्षीय युवक की मौत परिजनों में मातम पसरा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना के महुई गांव में गुरूवार की दोपहर एक 14 वर्षीय युवक की नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई । मृतक की पहचान रामपुर तुतहिया निवासी अभिषेक पांडेय के रूप में हुई है । इस घटना की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो चला है । बतातें चलें कि मृतक अभिषेक अपने नाना केदार पांडेय के घर महुई में रहता था । मृतक अभिषेक पास की मसान नदी में नहाने गया था,जहां इसकी मौत डूबने से हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ नदी के किनारे लग गई । शव को बाहर निकालने के लिए प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया । सूचना पर एनडीआरएफ की टीम देरसवेर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।घटना के बारे में मुखिया प्रतिनिधि मिंटू सिंह ने बताया कि मृतक अभिषेक अपने नाना के घर विगत 5 वर्षों से रह रहा था,जो मसान नदी में नहाने गया था यह घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है । फोटो




