संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने और राजस्व की बसूली करने को लेकर ऊर्जा मंत्री के आदेश के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में गाँवों में चैकिंग अभियान चलाया गया। गुरुवार को बिजकौली गावँ में चलाए गए अभियान में मौके पर पूर्व में काटे गए संयोजन को जोड़कर चलते पाए जाने पर उनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी में 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

तथा छह लोग अपने घर पर लगे मीटर केबल की इनपुट कट लगाकर मीटर केबल के अतिरिक्त केवल डालकर विद्युत का अनाधिकृत प्रयोग करते हुए पाए गए इनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। साथ ही 02 उपभोक्ता जो कि अपने स्वीकृत भार से अधिक भार का प्रयोग करते पाए गए इनके लोड बढ़ाए गए।

साथ ही 46 लोगों के संयोजन को सोलह लाख पचास हजार बकाया होने पर विच्छेदित किया गया। चेकिंग के दौरान अधिशाषी अभियंता देवेंद्र प्रताप वर्मा, उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज, अवर अभियंता नीरज कुशवाह, संविदा कर्मी जीतेंद्र सिंह, संजीव मिश्रा, अजय, उपेन्द्र, विनोद आदि मौजूद रहे।