Agra News: देहात में हुआ टीकाकरण जांच में नहीं मिला कोई संक्रमित

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: मंगलवार को बाह और बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण हुआ जिसमें दो सौ से अधिक ने टीका लगवाया।स्वास्थ्य केंद्र के अलावा मोबाइल टीम द्वारा गाँवों में भी टीकाकरण किया गया।टीकाकरण कराने को काफी संख्या में लोग पहुँचे। टीकाकरण से पहले कोरोना टेस्ट किया गया।
सोमवार को 101 लोगों की कोरोना की एन्टीजन जाँच व 101 लोगों की आर टी पी सी आर जाँच की गईं जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।सोमवार को बाह सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष के 80 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।वहीं 45 वर्ष से ऊपर वालों में 13 लोगों ने पहली तथा 2 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी।
जबकि 60 से ऊपर वालों में 6 लोगों ने पहली डोज लगवायी।वहीं 9 फ्रंटलाइन वर्कर ने भी टीका लगवाया। वहीं बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के 90 लोगों ने वैक्सीन लगवायी।विक्रमपुर में 20,नरहौली में 20 तथा प्रताप पुरा में 10 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।
कॉलेज की छात्राओं ने कराया टीकाकरण
बाह के स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे टीकाकरण में युवाओं ने भी टीकाकरण कराया। इसमें भदावर विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने भी टीकाकरण कराया।कॉलेज की बी ए की छात्राओं रजनी, कंचन, राधा, सोनम,रिंकी,वर्षा आदि छात्राओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह नजर आया।
रजनी ने बताया कि पहले वह टीका लगवाने को लेकर चिंतित थी लेकिन जब परिवार के अन्य सदस्यों ने टीकाकरण कराया तो उसकी चिंता दूर हो गयी और उसने आज अपनी सहेलियों के साथ आकर टीका लगवाया है।उसने सभी से टीका लगवाने की अपील की।