Agra News: विधवा ने ससुरालीजन के उत्पीड़न की पुलिस उच्चाधिकारियों ने की शिकायत

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विधवा की शादी 3 वर्ष पहले इटावा में हुई थी। लेकिन शादी के बाद ससुरालीजनों द्वारा महिला का उत्पीड़न किया जाने लगा। उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने आगरा में पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी।जिस पर एस पी पूर्वी के आदेश पर महिला की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ थाना बाह में घरेलू हिंसा,उत्पीड़न,दहेज एक्ट जैसी धाराओं में मुकद्दमा दर्ज हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी महिला राखी पुत्री मोहन शर्मा काल्पनिक नाम की शादी मार्च 2018 में कृष्णा नगर इटावा निवासी प्रशांत उपाध्याय पुत्र सुनील उपाध्याय के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर हुई थी।लेकिन ससुरालीजन दिए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर,सास,देवर और ननद अतिरिक्त दहेज में पाँच लाख रुपए की माँग करने लगे।न देने पर इन लोगो द्वारा मारपीट की जाने लगी।दिसम्बर 2018 में महिला ने बेटे को जन्म दिया। बेटा होने के बाद भी इनका उत्पीड़न कम नहीं हुआ।ससुरालीजनों के उत्पीड़न की शिकायत महिला द्वारा इटावा में पुलिस से भी की गई।
अप्रैल 2021 में पति की मृत्यु के बाद ससुरालीजनों के हौसले बुलंद हो गए। उसका देवर और ससुर उस पर बुरी नीयत रखने लगे।विरोध करने पर उसे प्रताड़ित करते थे।महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि ससुरालीजनों ने पैतृक जमीन भी बेच दी जिसमें उसका भी हिस्सा था।थक हारकर विधवा तीन मई से मायके में रह रही है लेकिन ससुरालीजनों द्वारा उसे गुंडों से उठवा ले जाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।जिसे लेकर विधवा ने आगरा में एस पी पूर्वी से अपनी पीड़ा बताई।उच्च अधिकारियों के आदेश पर थाना बाह में विधवा की तहरीर पर ससुर सुनील उपाध्याय, सास मिथलेश, देवर सौरभ,ननद दीपिका और नंदोई राहुल तिवारी के विरुद्ध 147/498A/323/354/376/511/3/4 में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया।
विधवा ने पुलिस से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद पवार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है।मामले की जाँच की जा रही है।
ससुर और देवर ने किया विधवा से दुष्कर्म का प्रयास
विधवा ने अपने ससुर और देवर पर संगीन आरोप लगाए हैं।उसका कहना है कि पति की मौत के बाद उसका ससुर और देवर उसे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे और उसके बदन से छेड़खानी करते थे।यहाँ तक कि उसके देवर जो कि शादी शुदा है ने कई बार रात में उसके कमरे में जबर्दस्ती घुसकर उसके साथ अश्लीलता की और दुष्कर्म का प्रयास किया।उसके विरोध करने ये लोग उसे लात घूसों से मारते थे।विधवा के लगाए गए ये आरोप रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाले हैं।