Etawah News: यू-डायस प्लस हेतु ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा।जसवन्तनगर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु नवीन विकसित सॉफ्टवेयर यू-डायस प्लस के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कक्षा- 01 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से नवीनतम प्रपत्र यू-डायस प्लस पर डाटा एकत्र करते हुए बेवसाईड पर अपलोड कराये जाने हेतु 03 जून को आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जिला परियोजना िक्षा समिति/अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देो के क्रम में विकास खण्डवार ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित कर समस्त संकुल िक्षक/प्रधानाध्यापक/ई0 प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक/विा शिक्षकों तथा कम्प्यूटर आपरेटरों एवं लेखाकारों को निर्देश प्रदान किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड जसवन्तनगर व बढपुरा में ईएमआईएस ईन्चार्ज श्री विकास सक्सेना, जिला समन्वयक समे0ि0 अर्चना सिन्हा तथा यू-डायस प्लस हेतु नामित जिला नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्र जसवन्तनगर पर बैठक आयोजित कर शिक्षकों को प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण प्रदान करते हुए ईएमआईएस ईन्चार्ज श्री विकास सक्सेना तथा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि यू-डायस प्लस स्कूली शिक्षा पर आधिकारिक ऑकडा़ें की रिपोर्ट करने का प्राथमिक स्रोत है। यू-डायस प्लस को एसएसए और आरएमएसए के हस्तक्षेप तथा परिणामों के कार्यक्रमों के निगरानी/कार्यान्वयन के लिए संरेखित किया गया है।
उक्त प्रिक्षण में ब्लाकों के समस्त परिदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, मदरसा, कस्तूरबा गाधी, समाज कल्याण, विहान बालिका, श्रम विभाग के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर प्रवीण कुमार, एआरपी जितेन्द्र कुमार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी राजे चौधरी द्वारा यू-डायस प्लस प्रपत्र में निहित दिशा-निर्देसो के आधार पर निर्धारित तिथि में पूर्ण कराने के लिए प्रिक्षकों को निर्देशित किया गया । जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती अर्चना सिन्हा द्वारा यू-डायस प्लस में दिव्यांग बच्चों की किट को सुचारूढंग से भरने के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत दिव्यांगता के 21 प्रकारों एवं उनके लक्षणों के विषय में जानकारी देने के लिए रिसोर्स टीचर श्री प्रहलाद कुमार को निर्देात किया गया। रिसोर्स टीचर (विा शिक्षक) द्वारा यू-डायस प्लस में अंकित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। नगर क्षेत्र में आयोजित बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी नीता सिंह विअनिमेस कुमार द्वारा अध्यापकों को प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अन्त में ईएमआईएस ईन्चार्ज श्री विकास सक्सेना द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त विद्यालयों से यू-डायस प्रपत्र भरकर खण्ड शिक्षाअधिकारी से प्रमाणित कराते हुए अनिवार्य रूप से ब्लाक स्तर पर प्रधानाध्यापकों द्वारा स्वयं बैठकर फीडिंग पूर्ण करा दिये जाये।