Agra News: कोरोना में दिवंगत हुए लोगों के लिए बाह के मुख्य चौराहे पर किया गया प्रार्थना सभा का आयोजन

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कोरोना महामारी से मृत हुए लोगों के लिए कस्बा बाह के मुख्य चौराहे पर दैनिक जागरण द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन कराया गया जिसमें देश में कोरोना महामारी के कारण अपना जीवन गवाने वाले सर्व धर्म समाज के लोगों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार सुबह 9 बजे बाह के मुख्य चौराहे पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
बाह मुख्य चौराहे पर प्रार्थना करते लोग
साथ ही प्रार्थना सभा मे शामिल न हो सके लोगों ने अपने घरों,दफ्तरों आदि में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की ।इस दौरान उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित,क्षेत्राधिकारी बाह रवि कुमार गुप्ता,तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा ,कस्बा के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
पिनाहट के गुर्जा कमले में प्रार्थना करते लोग
वहीं पिनाहट के कमले गुर्जा हनुमान मंदिर पर भी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि में हरि सिंह,कल्याण सिंह,शिशुपाल सिंह, भूरी सिंह, विद्याराम वर्मा,संदीप सिंह,रामसेवक,विश्वनाथ सिंह दीपक ,राजवीर सिंह आदि लोग शामिल रहे।