Agra News: उपचुनाव के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर नाम वापसी के साथ साथ चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन
संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: प्रदेश में 12 जून को ग्राम पंचायत में होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को ब्लॉक मुख्यालयों पर उम्मीदवारों के नाम वापसी के साथ साथ चुनाव चिन्हों का भी आवंटन किया गया।सोमवार को बाह ब्लॉक की 50 पंचायतों में सदस्यों के खाली पड़े दो सौ बाबन पदों के सापेक्ष दो सौ निन्यानबे नामांकन पत्र जमा हुए थे जिनमें 8 लोगों द्वारा नाम वापस ले लिए गए।
ए डी ओ लक्ष्मी राज यादव ने बताया कि रविवार को जमा हुए दो सौ निन्यानबे पर्चों में से आठ उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए अब 252 पदों के सापेक्ष 291 प्रत्याशी रह गए हैं जिनमें 33 वार्डों में चुनाव होना है जबकि 219 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए।वहीं जैतपुर ब्लॉक में मढेपुरा ग्राम पंचायत में रिक्त हुए प्रधान पद के लिए 5 नामांकन पत्र दाखिल कराए गए जिनमें एक उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया जबकि 4 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।जबकि 45 पंचायतों में सदस्यों के खाली पड़े एक सौ छियासठ पदों के सापेक्ष एक सौ इक्यासी नामांकन पत्र दाखिल हुए।
जिनमे 8 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया। ए डी ओ जैतपुर यामीन अहमद ने बताया कि रविवार को रिक्त पड़े एक सौ छियासठ सदस्य पदों के सापेक्ष एक सौ इक्यासी नामांकन हुए थे जिनमें 8 लोगों ने सोमवार को नाम वापस ले लिया अब एक सौ इकहत्तर प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 7 वार्डो में चुनाव होगा जबकि एक सौ उनसठ सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए।