Sambhal News: नगर सुधार कमेटी की मिशन इण्टर नेशनल अकादमी स्कूल में आयोजित शोक सभा

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
सम्भल: नगर सुधार कमेटी की मिशन इण्टर नेशनल अकादमी स्कूल में आयोजित शोक सभा में संस्थापक वैद्य सत्यप्रकाश रस्तोगी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
वरिष्ठ समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यू सी सक्सैना ने वैद्य सत्यप्रकाश रस्तोगी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वैद्य सत्यप्रकाश रस्तोगी एक सामाजिक व्यक्ति थे जिन्होंने हमेशा समाज को जोड़ने का कार्य किया। जिनके निधन से समाज को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है,जिसे पूरा करना असम्भव है। वैद्य जी के अधुरे पड़े कार्य को आगे बढ़ाने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
नगर सुधार कमेटी के अध्यक्ष मुशीर खां तरीन ने कहा कि वैद्य सत्यप्रकाश रस्तोगी ने बचपन से ही समाजसेवा का कार्य किया। उन्होंने नगर सुधार कमेटी की स्थापना करके उसके माध्यम से हिन्दू और मुसलमान के बीच एकता कायम की।
नगर सुधार कमेटी के महामंत्री हरद्वारी लाल गौतम ने कहा कि वैद्य सत्यप्रकाश रस्तोगी द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नही जा सकता है वैद्य जी ने समाज सेवा के साथ साथ शिक्षा, चिकित्सा समेत अनेक क्षेत्रों में काम करके एक ख्याति प्राप्त की।
शोक सभा में मौलाना मौ मियां, वीरेन्द्र कुमार रस्तोगी एड, डॉ अनुराग रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, धनेश रस्तोगी, राजीव रस्तोगी, डॉ नाजिम,शफीकुर्रहमान बरकाती, मुअज्जम खां, सय्यद शहनवाज हुसैन,अमर रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, पंकज रस्तोगी,जमाल तुर्की, इकराम तुर्की, जितेन्द्र वर्मा, मौ उमर, मौ जुनैद, आफताब खां, नादिर शाह,मौ रफीक आदि ने भाग लिया।