Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: भाजपाइयों के सेवा सप्ताह दिवस कार्यक्रम में विधायक ने लोगों को जागरुक कर बांटे मास्क

संवाददाता सुशील चंद्रा

बाह/पिनाहट: पिनाहट और बाह थाना क्षेत्र के गांवों में भाजपाइयों ने केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा सप्ताह दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रीय विधायक ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।साथ ही लोगों को मास्क वितरित किए।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा, दलईपुरा,राटौटी, में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम दिवस का आयोजन किया।

जिसमें पहुंची क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह भदावर ने उपस्थित ग्रामीणों को कार्यक्रम के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और साथ ही लोगों को अपने गांव और आसपास में साफ सफाई व्यवस्था के साथ कोरोना महामारी से बचने और सुरक्षित रहने के लिए मास्क लगाने एवं कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

मास्क वितरण करतीं विधायक पक्षालिका सिंह

साथ ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं। ताकि इस महामारी से बचा जा सके। किसी भी अफवाह एवं बहकावे में ना आकर परिवार के सभी सदस्यों का वैक्सीनेशन कराएं।पिनाहट के बाद बाह के विक्रमपुर गावँ में भी क्षेत्रीय विधायक ने लोगों को जागरुक करने के साथ मास्क वितरित किये।इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स