मंटू राय संवाददाता
अररिया-ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा है कि लगातार बढ़ रही लॉक डाउन के वजह से जिले के छात्रों को भी बड़ा नुकसान हो रहा है करोना के इस दौर में न जाने कितने ऐसे अवसरों से विद्यार्थी वंचित हुए जब वह अपने पर्तिभा का प्रदर्शन कर सकते थे लाॅकडाउन लागु होने से सबसे ज्यादा प्रभावित छात्र और दैनिक मजदूर हुए हैं दिहाड़ी मजदूरों की हालत रोजगार के अभाव में दयनीय हो गई है परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है जिले में दैनिक मजदूरी करने वालों की बढ़ी संख्या है और लाॅकडाउन के वजह से इन दिहाड़ी मजदूरों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है बिहार सरकार से मांग करने वालों सदस्यों ने कहा है कि दैनिक मजदूर को आर्थिक सहायता बिहार सरकार अविलंब करें ताकि दैनिक मजदूर अपने और अपने परिवार के सदस्यों को कुछ राहत दिला सके मांग करने वालों में संस्था के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी, प्रदेश अध्यक्ष मासूम रेजा, सचिव मो० नौशाद आलम,प्रवक्ता जाकिर हुसैन, फैजान अहमद अज़हरुल हक एवं महफूज़ अलाम, खान साहब आदियों उपस्थित थे