Agra News: अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 12 लोगों को भेजा जेल

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह /जैतपुर: थाना बाह क्षेत्र के क़्वारी गांव में बुधवार सुबह पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोंनो पक्षों के दो लोग को पकड़कर थाने ले आई जहां से शांति भंग में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव पुत्र जय सिंह उम्र 20 वर्ष व विनोद पुत्र पूरन सिंह उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी क़्वारी का समर से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर दोनों में मारपीट हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई जहां से कार्यवाही कर दोनों को जेल भेज दिया। वही जैतपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार महिलाओं सहित दस लोगों को कार्यवाही कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जनवेद पुत्र पन्नालाल, सर्वेश पत्नी जनवेद, घनश्याम तिवारी पुत्र राम शंकर, मुन्नी देवी पत्नी राम रूप सिंह, प्रीति पत्नी कुलदीप, उमा पत्नी सर्वेश समस्त निवासी पहाड़पुरा जैतपुर कला का आपस में जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के छह लोगों को पकड़ कर थाना जैतपुर ले आई जहां से

151/107/ और 116 की कार्रवाई कर चार महिलाओं सहित छह लोगों को जेल भेज दिया। वहीं दूसरे मामले में सत्यपाल पुत्र हरपाल व मोहित पुत्र अरविंद निवासी सरोखीपुरा जैतपुर का रास्ता निकलने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद इनमें आपस में मारपीट हो गई पुलिस ने दोनों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य मामले में अजय पुत्र राजेश व रामबरन पुत्र विद्याराम दोनों निवासी जाख का जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसमें विवाद के बाद मारपीट हो गई पुलिस ने दोनों को 151/ 107/116 की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।




