Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: अज्ञात कारणों से लगी झोंपड़ी में लगी आग, जानवरों सहित राशन कपड़े आदि जलकर हुए राख

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: थाना बाह क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजौली में कैंजरा रोड पर सोमवार दोपहर दो बजे लगभग एक किसान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसमें बंधे हुए एक दर्जन से अधिक पशु झुलस गए जिसमें चार भैंसों और छह बकरियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। बाकी जानवरों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया। झोपड़ी में रखा हुआ किसान का गेंहूँ, सरसों, अरहर व खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया।

घटनास्थल का निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित

साथ ही जानवरों को बचाने के प्रयास में झोपड़ी स्वामी मुन्नालाल भी गंभीर रूप से झुलस गए जिनको पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 2 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से किसान की झोपड़ी में आग लग गई आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया की झोपड़ी में बँधे एक दर्जन से ज्यादा भैंस और बकरियों में से दो भैंस दुधारू भैंस,दो पड़ियां व तीन बकरियां,तीन बकरे झुलस कर मर गई जबकि 2 भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। बाकी को किसी तरह लोगों ने आग से निकाला।

आग से जानवरों को बचाते समय झोपड़ी स्वामी मुन्नालाल भी गंभीर रूप से झुलस गए। आग की लपटें हवा चलने के कारण आसपास के खेतों तक पहुँच गयी। आग की लपटें उठती देख एकत्रित हुए आसपास के ग्रामीणों ने मिट्टी पानी डालकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उसमें बंधे हुए दो भैंस दुधारू, दो पड़ियां, व तीन बकरियां,तीन बकरे और झोपड़ी में रखा हुआ चार कुंतल गेहूं, दो कुंतल सरसों, आधा कुंतल अरहर और खाने पीने का सामान, कपड़े आदि जलकर राख हो चुके थे। मौके पर पहुँचे उप जिलाधिकारी बाह ने राजस्व विभाग की टीम को आग में हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए।

 

वहीं उन्होंने फौरी तौर पर किसान के खाने पीने के लिए दाल चावल आदि खाने पीने के सामान की व्यवस्था कराने के भी आदेश राजस्व विभाग को दिए। उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित ने बताया दोपहर को अज्ञात कारणों से 65 वर्षीय किसान मुन्ना लाल पुत्र सुखलाल की झोंपड़ी में आग लग गयी थी उसमें कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन कराया जा रहा है और पीड़ित को यथासंभव मुआवजा व अन्य संभव सहायता दिलवाई जाएगी।वहीं ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने बताया कि किसान मुन्नालाल पुत्र सुखलाल काफी गरीब हैं जो कि अन्य किसानों के खेत बटाई पर लेकर खेती बाड़ी करते हैं उनकी झोंपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी जिस पर प्रशासन को बुलाकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।

 

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स