रिपोर्ट: आशुतोष तिवारी
गंगवार से सरवरपुर और सूडेमऊ से शेखपुर को जाने वाली सड़क मरम्मत के अभाव में वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो गई है जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं ।बार-बार शिकायत के बाद भी सड़क न ठीक कराए जाने से क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
पट्टी तहसील क्षेत्र के गंगवार से बख्शी डीह सरवरपुर अमहरा गांव को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से उखड़ कर बिखर गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क पर डामर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है ।जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
इसी तरह क्षेत्र के जुड़े सूडेमऊ से शेखपुर को जाने वाली सड़क मरम्मत के अभाव में बरसों से गड्ढों में तब्दील हो गई है और सड़क उखड़ कर बिखर गई है जिसमें गिरकर रोग आए दिन घायल हो रहे हैं ।ग्रामीणों के बार-बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है क्षेत्र के राकेश मिश्र ,अनिल ,अरूण कुमार ,रमाशंकर, प्रवीण मित्र,राकेश मित्र रमा मिश्र, मुन्ना मेजर ,विश्व दीपक अभिषेक मिश्र , प्रभाकर पांडेय, अश्वनी, सुनील ,विपिन राय साहब , सहित लोगों ने इस ओर विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है ।