Etawah News: कोरोना संक्रमण को देखते हुए, स्थानीय पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

संवाददाता- मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान स्थानीय पुलिस की सख्ती दिनों दिन बढ़ती जा रही है। बीती शाम इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने पुलिस बल समेत पैदल नगर भ्रमण करते हुए बिना मास्क पहने आधा सैकड़ा लोगों का चालान किया है।
बताया जा रहा है कि कुछ बेपरवाह लोग कोविड नियमावली का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क इधर-उधर फिजूल ही घूमने निकलते हैं। हालांकि पुलिस ने इन्हें किसी भी तरह से बख़्शती नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी ये बेपरवाह लोग किसी न किसी बहाने सड़कों पर अक्सर दिखाई दे जाते हैं। इसी को लेकर इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम के नेतृत्व में एसएसआई विनोद कुमार यादव, सिटी इंचार्ज राजेंद्र सिंह, एसआई नितेंद्र वशिष्ठ, कासिफ हनीफ, संजय सिंह, राजवीर सिंह, सुबोध सहाय इत्यादि के साथ कांस्टेबल सलमान, शशांक, अनुज, प्रदीप के साथ बिना मास्क व बिना हेलमेट घूमने वाले लगभग आधा सैकड़ा लोगों के चालान किए। पुलिस के मुताबिक कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।