Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: युवा व्यवसायी का कोरोना से हुआ निधन

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा के प्रतिष्ठित व्यक्ति व प्रिन्स फिलिंग स्टेशन के स्वामी अंकुर पैंगोरिया का शुक्रवार को कोरोना के कारण निधन हो गया।वे पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे जहाँ उनका इलाज चल रहा था।
युवा व्यवसायी के असामयिक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया।देर रात पहुँचे शव का शनिवार को बटेश्वर के मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।बता दें कि अभी हाल ही में एक सप्ताह पहले उनकी माता जी मंजुला पैंगोरिया का भी निधन हो चुका है और अब व्यवसायी का आकस्मिक निधन होने से परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
वहीं कस्बा के व्यापारियों ने इस असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।युवा व्यवसायी ने अपने पीछे दो छोटे बच्चों एक बेटी और एक बेटे व पत्नी को छोड़ा है।