संवाददाता- लालचन्द
जनपद-अम्बेडकर नगर के मुख्य बाजार जहांगीरगंज,रामनगर,राजेसुल्तानपुर व आस-पास दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री के थोक व फुटकर विक्रेताओं के प्रति वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में भी असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए सम्बन्धित विभागों के अति जिम्मेदार अधिकारी भयावह रूपी आपदा में भी अवसर की तलाश करते हुए मेहरबान नजर आते दिखायी दे रहे हैं।जिसके कारण क्षेत्र के प्रमुख थोक व फुटकर विक्रेता इस लॉकडाउन में आपसी जुगलबंदी बनाकर तरह-तरह का उलाहना व विवशता बता-बता कर गरीब, मजदूर व आम जनमानस को दैनिक उपयोग की समस्त आवश्यक सामग्रियों का मनमानी रूप से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य ले-लेकर अपनी-अपनी दुकानों व डम्प गोदामों का सटर हल्का,आधा,पूरा खोलकर व वैक डोर से जुगाड़ के सहारे निर्धारित समय में व आगे-पीछे भी विवशता व लाचारी की स्थिति में आर्थिक शोषण व उत्पीड़न करते हुए स्पस्ट रूप से नज़र आ रहे हैं।किन्तु सब कुछ खेल को जानते व देखते हुए भी सम्बन्धित सेल टैक्स व पुलिस विभाग के जिम्मेदार लोग सब कुछ नजरअंदाज करते हुए व्यक्तिगत स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए मौन पड़े हुए हैं। जो अत्यंत ही असंवेदनशील व अजनकल्याणकारी कृत है।मरता क्या न करता की तर्ज पर आम जनमानस अपना-अपना आर्थिक शोषण करवाने के लिए पूरी तरह से विवश व मजबूर हो रहा है।सम्बन्धित विभागों द्वारा इस मनमानी पूर्ण कार्यप्रणाली पर यदि अपनी-अपनी खुफिया तन्त्र के सहयोग से थोड़ा सा भी गम्भीरता पूर्वक ध्यान देकर आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जाती तो गरीब मजदूरों के साथ-साथ आम जनमानस अत्यंत ही खुशहाल हो जाता।