संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर में थाना क्षेत्र-आलापुर के ग्राम-आमादरवेश पुर के निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर यादव उम्र लगभग 50 वर्ष की आज कोविड अस्पताल टान्डा में दर्दनाक मौत हो गयी।आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमादरवेश पुर निवासी चन्द्रशेखर यादव अपने अच्छे स्वभाव के कारण क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय थे।विगत ब्रहस्पतिवार को उन्हें सांस लेने मे तकलीफ शुरु हुई।जिसके बाद परिजनों द्वारा तत्काल इलाज हेतु आनन-फानन में जिला अस्पताल-अम्बेडकरनगर में भर्ती किया गया।जहाँ से कल ही उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।जहाँ पर परिजनों व शुभचिन्तकों द्वारा उन्हें स्वस्थ रखने के लिए काफी प्रयास किया जाता रहा।किन्तु आज कोविड अस्पताल में ही उन की दर्दनाक मौत हो गयी।पारिवारिक सूत्रों के द्वारा उन के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है।