संवाददाता: महेेेश कुुुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत चुनावों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद इटावा के समस्त थानाध्यक्षों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना द्वारा उपनिरीक्षक एवं आरक्षीयों के साथ मीटिंग कर चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों पर चर्चा की गई। जिला पंचायत चुनाव को लेकर एसएसपी के निर्देशानुसार सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब पर रोक तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांवों में प्रधानी चुनाव की खुमारी शुरू हो गई है। प्रधानी चुनाव के दौरान पुलिस टीम को अधिक सतर्क करने के लिए एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए, उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि पुलिस टीम गांवों में अपने गस्त बढ़ा दें। क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अधिक ध्यान रखने पर जोर दिया जाए। वाहनों की चेकिंग करें। अवैध हथियार व शराब मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में असमाजिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों की सूची तैयार कर लें तथा उन पर विशेष ध्यान रखे। एसएसपी ने कानून व्यवस्था खराब होने पर क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए।