Ambedkernager News: कोरोना में कम न हो होली की उमंग, मनाओ होली लेकिन सावधानी के संग-आर आई टेक्निकल बिपिन रावत।

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के आर आई टेक्निकल बिपिन रावत होली और सबे- बरात को मनाने के लिए बचाव के टिप्स बताएं कि होली और सबे -बारात फिर आ गई है। हम सबके साथ पिछले साल की भी यादें हैं जब होली पर कोरोना का साया पड़ा था और कई जगहों पर होली नहीं हुई थी। और एक साल बाद फिर वही हाल है कि होली के लिए ज्यादातर जगहों पर पूर्ण या आंशिक पाबंदी है। लेकिन आज हम इस पर अफसोस जताने की जगह ये बात करेंगे की हम नियम और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपनी होली को कैसे उमंग और उत्साह वाली होली बना सकते हैं। बस थोड़ी सी बातों का ही तो ध्यान रखना है। तो क्यों न अपने पूरे उत्साह के साथ त्योहार को मनाया जाए और ऐसे की कोरोना भी मुंह ताकता रह जाए। इसी के साथ जनपद वासियों को त्योहार की शुभकामनाएं दी तथा संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि यह होली सावधानी वाली होली है
इस साल गीले रंग वाली होली खेलने से बचें। गुलाल को चेहरे पर सीधे ना लगाए। ध्यान रखें की गुलाल लगाते वक्त आपके चेहरे पर मास्क जरुर हो। अपने चेहरे से मास्क को ना हटाए। इस होली पर गले मिलने से बचें। होली खेलते वक्त आपकी आंखों पर चश्मा लगा रहे तो ज्यादा बेहतर होगा। संभागीय परिवहन अधिकारी बीडी मिश्रा ने जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।