संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ-महुआ के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पोषण दिवस मनाया गया।इस मोके पर यहां गर्भवती एवं बच्चों को खान पान रहन सहन के बारे मे बताया गया।यहां सीडीपीओ अनीता जायसवाल के नेतृत्व मे कार्यक्रम हूआ।
जिसमें सेविकाओं ने विभिन्न स्टाल लगाया गया।जिसमे बताया गया कि यह बच्चों और गर्भवती यो को जरूरी है।जबतक पौष्टिक आहार नही लेगे।शरीर का विकास नही होगा।इस मौके पर एसडीओ संदीप कुमार बीडीओ शिवांगी कुमारी नगर के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित हूए।