Etawah News: पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

दिलीप कुमार
इटावा: आज शनीवार को देर शाम को आगामी होली के त्योहार एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में विभिन्न थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को रोककर चेक किया गया इसके साथ ही शहर क्षेत्र में थाना कोतवाली पुलिस एवं प्रशिक्षणाधीन आरक्षीयों द्वारा पैदल गस्त कर जनता को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
सभी क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। उनके साथ मौजूद समस्त थानाध्यक्षों ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन शहर समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।
पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। शहर से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। एसओ ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी।