इटावा: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। रिजर्व पुलिस लाइन जनपद इटावा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों को क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण/ नगर के मार्गदर्शन में वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष उपस्थित होने वाली विभिन्न चुनौतियों के दृष्टिगत प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को बलवा/ दंगा नियंत्रण ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को दंगा/ बलवा होने की स्थिति में अपने बचाव को करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के गुर सिखाए गए।

क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण/ नगर ने मातहतों से परेड के साथ दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण/ नगर ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय चुनाव कराना है। सुरक्षा के मद्देनजर निर्वाचन में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। कहीं भी बलवा या दंगा होता है पहले पुलिस जवान स्वयं को सुरक्षित कर भीड़ खदेड़ने का काम करें। माहौल बिगाड़ने वाले अराजकतत्वों को पुलिस टीम पहले ही चिन्हित कर निर्वाचन के पूर्व ही सलाखों के पीछे कर दें। चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों पर हमेशा पैनी नजर बना रहना चाहिए। पुलिस बल किस तरह भीड़ को काबू में करते हुए दंगा शांत कराए यह जानना अत्यंत जरुरी है। क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण/ नगर ने पुलिस जवानों से ड्रिल का भी अभ्यास कराया।
जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज ।