Bihar News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर चूज टू चैलेंज विषय पर संदेश दिया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।विदुपुर-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर आगा खान ग्राम समर्थन भारत के DFIDपरियोजना अतर्गत दाऊदनगर पंचायत मे बच्चों द्बारा साईकिल रैली निकालकर समाज को चूज टू चैलेंज विषय पर संदेश देने के काम किया।इस मौके पर आगा खान से कंसल्टेंट मो इकबाल और प्रभात ने साईकिल रैली मे महिलाओं और बच्चीयों को समान और सशक्त बनाने हेतु संवेदनशील करने के लिए तरह तरह के स्लोगन बोझ ना समझे बेटी को अब आजादी दे बेटी को,कम उम्र मे ना करे शादी इससे होती है जीवन की बर्बादी।इसे दोहराकर यह संदेश देने का काम किया कि आज नारी जहाज उड़ा रही है।सीमा पर बंदूक चला रही है।सत्ता मे शासन चला रही जो गौरव की बात है।और यह गौरव की बात हमें समाज के हर घर मे फैलाना होगा।हमारा गाँव सशक्त होगा तो हमारा समाज निश्चित तौड़ पर सशक्त होगा।इस मौके पर आगा खान से सृष्टि रेखा, राकेश, विनोद प्रधानाध्यापक और दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
फोटो संलग्न