Breaking Newsबिहार
Bihar News: नशाखुरानी गिरोह के शिकार युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ-हाजीपुर सड़क मार्ग के कन्हौली मानसीपुर के पास एक युवक को महुआ थाने की पुलिस ने नशे की हालत मे उठाकर महुआ अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती कराया है।
इस सःबंध मे पुछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया की कन्हौली मानसीपुर के पास किसी वाहन चालक ने नशाखुरानी गिरोह के शिकार उक्त अज्ञात युवक को वहाँ छोड़कर निकल गये।जिसका अनुमंडल अस्पताल महुआ मे इलाज कराया जा रहा है।