संवाददाता-आशुतोष तिवारी
साइकिल से काम पे जा रहे राज मिस्त्री को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे मिस्त्री का पैर टूट गया और गंभीर चोटे आई आनन-फानन में उसे सीएससी बेलखरनाथ में भर्ती कराया गया जहां से बिगड़ती हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ पर राजमिस्त्री की हालत गंभीर बताई जाती है।
कंधई थाना क्षेत्र के अमहरा गांव निवासी रामजस विश्वकर्मा 65 वर्ष राजमिस्त्री का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता है प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को साइकिल से घर से उड़ैयाडीह बाजार काम पे जा रहा था। अभी वह अमहरा नहर पर पहुंचा था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अपाचे सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजमिस्त्री का पैर टूट गया व शरीर में गंभीर चोटें आई सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने आनन-फानन में उसे सीएससी बेलखरनाथ धाम में भर्ती कराया जहां पर हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर राजमिस्त्री की हालत गंभीर बताई जाती है।