Etawah News: सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद जसवन्तनगर का निर्वाचन मिडिल स्कूल परिसर में सम्पन्न

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा : जसवन्तनगर उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद जसवन्तनगर का निर्वाचन मिडिल स्कूल परिसर में सम्पन्न हुआ। जिसमें चन्द्र प्रकाश शाक्य को अध्यक्ष व सुरेन्द्रसिंह कुशवाहा को महामंत्री तथा ओम प्रकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व मुख्य अतिथि जगदीश नारायण यादव एवं पर्यवेक्षक राम विलास यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें चन्द्र प्रकाश शाक्य को अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह कुशवाहा को महामंत्री तथा ओम प्रकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शाक्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि पेंशनरों की पेंशन सम्बन्धी हर समस्या का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित कराने का प्रयास करेंगे। जिन पेंशनरों का एरियर बकाया है उनका अति शीघ्र भुगतान कराने का प्रयास करेंगे। सुरेन्द्रसिंह कुशवाहा ने भी अध्यक्ष के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करने तथा कार्यालय के सभी कार्य मिलकर करने का वादा किया। पर्यवेक्षक राम विलास यादव ने श्री शाक्य से 15 दिन भीतर कार्यकारिणी का गठन कर सूची प्रस्तुत करने को कहा है। कार्यक्रम में चेतन सिंह यादव, सुखदेव दुबे, ज्ञान सिंह धनगर, हेतसिंह, बाबूराम, श्यामलाल, श्याम सुन्दर शर्मा, जयप्रकाश, गंगाराम, समरथसिंह, रामनाथ, कन्हैयालाल, सोवरनसिंह, धर्मसिंह, जमादार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मूलचन्द्र, शहजादे, रामपूत, सुखसागर, करनसिंहवर्मा, ओम् प्रकाश मिश्रा, दलवीर सिंह, उमेशनारायण, राममूर्ति, जिलेदार, मेघसिंह, मोहकमसिंह, रामदुलारे, नरेन्द्रसिंह तोमर, इन्द्रपालसिंह, अतरसिंह, साधौसिंह, शाविर अली, रघुवरदयाल आदि पेंशनर शिक्षक मौजूद रहे।