Etawah News: ट्रेन की चपेट में आने से एक 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: ट्रेन की चपेट में आने से एक 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत बही उसके भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है _जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम जगसौरा समीप रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजा बही उसके भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है बुधवार सुबह उक्त ग्राम समीप अप लाइन पर पोल संख्या 1169 के 14 व 15 के मध्य 56 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो जेब से मिले आधारकार्ड से हुई शिनाख्त में 56 वर्षीय म्रतक कप्तान सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी सुर्खियान जायमई सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है।
म्रतक साइकिल पर हरमोनियम लेकर उक्त स्थान पर रेलवे ट्रेक पार कर रहा था उसी समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस द्वारा म्रतक के स्वजनों को सूचना दी गई है। बही उसके सगे भाई किशन ने बताया कि उसका भाई गांव के समीप ही दूसरे गांव के एक आदमी के साथ आया था उसके साथ जमीनी बिबाद चल रहा था इस कारण उसकी हत्या कर दी गई है पुलिस अव दोनो पहेलुओ पर जांच कर रही कि यह हत्या है या रेलवे ट्रेक पार करते समय घटना तो घटित नही हुई ।