Breaking News
Vaishali News: पटेढी बेलसर ओपी क्षेत्र के माधोपुर राम गांव मे आटा चक्की स़ंचालक की करंट लगने से मौत हो गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर-बेलसर ओपी क्षेत्र के माधोपुर राम गांव मे आटा चक्की संचालक की करंट लगने से मौत हो गई।हादसा उस वक्त हू्ई जब संचालक विधुत चलित आटा चक्की को चालू करने के लिए सिउच आँन करने गया था,इसी दौरान वह विधुत प्रवाहित तार की चपेट मे आ गया,मृतक का नाम दिनेश महतो बताया गया है।सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।मृतक के पुत्र किशुन कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि उसके पिता आटा चक्की चालू कर रहे थे।इसी दौरान विधुत प्रवाहित तार की चपेट मे आ ग्ए।मेन बटन को आँफ किया तब तक वह अचेत हो ग्ए।स्थानीय चिकित्सक के आने से पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक का फोटो
परिजन