संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-पीडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजा यादव ने राघोपुर प्रखंड मे जनसपंर्क अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने लोगो से अपने पक्ष मे वोट देने की अपील.किया।उन्होंने लोगो से वोट देकर जाप सुप्रोमो पप्पू यादव एवं भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद को हाथ कोमजबूत करने की अपील किया।कहा कि हमारी सरकार बनी तो युवा को रोजगार एवं गरीबों कोपक्का मकान मिलेगा।उन्होंने कहा कि 5वर्ष मे5बार भी राघोपुर नही पंहुचने वाले विधायक आज किह मुँह से लोगो से वोट मांग रहे है।राजा यादव ने प्रखंड के रूसतमपुर मल्लिका पुर एवं रामपुर श्यामचंद पंचायत मे जनसपंर्क अभियान चलाया।इस दौरान राजा यादव,उजाला पंकज सिह जाप के प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव मिथलेश कुमार संतोष यादव ललन यादव सहित जाप एव भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।