संवाददाता: दिलीप कुमार
इटावा: वर्तमान सरकार में अधिकारी सरकार की गलत नीतियों के कारण भ्रष्टाचार का अड्डा बना चुके हैं समूचे प्रदेश में कानून व्यवस्था का कोई अता पता नहीं है बच्चियों का चीरहरण हो रहा है व्यापारी किसान परेशान है शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति सरकार सजग नहीं है यह बात आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य ने कही उन्होंने कहा वर्तमान दिनों में यह आलम है कि आए दिन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अधिकारियों कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त ऑडियो वीडियो वायरल हो रहे हैं कुछ दिन पहले ही विकासखंड ताखा में फर्जी भुगतान पशु शेड का सामने आया था अब मॉडल तहसील ताखा में रजिस्ट्रार कानूनगो की पद पर तैनात सुखबीर सिंह का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है आम आदमी पार्टी जनपद इटावा इकाई इन अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करती है मंगलवार को संपूर्ण जनपद इकाई माननीय उप जिला अधिकारी ताखा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और उपजिलाधिकारी महोदय से रजिस्ट्रार कानूनगो सुखवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग की। उक्त माँग करने वालों में संजीव शाक्य, दीपकराज, मोहनीश कुमार यादव, शशिविंद यादव, कौशल किशोर, विद्याराम, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र, मोहम्मद अय्यूब, सत्यराम यादव, निकमन यादव आदि लोग रहे।