Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देश का पालन अनिवार्य।

 

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर – जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के थाना परिसर राजेसुल्तानपुर में पीस कमेटी की बैठक आज दिनाँक 14/10/2020 को संपन्न हुई । बतादें कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देश के क्रम में  एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता व थाना प्रभारी पीएन तिवारी ने निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा,दशहरा,रामलीला का पंडाल स्थापित करने के लिए स्थल पूर्व में चिन्हित कर उसकी सीमा सुनिश्चित करते हुए विस्तृत साइट प्लान तैयार कर लिया जाये!जिससे शारीरिक दूरी बनाए रखने,थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन के मानक के पालन में असुविधा न हो|

Ambedkernager News: With a view to control the spread of infection of Kovid-19, it is mandatory to follow the guideline issued by the Government of India.

इस दौरान एसडीएम ने कहा कि हिंदू धर्मस्थल  पर सैनिटाइजर ,थर्मल स्कैनिंग उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति तथा फर्श पर शारीरिक दूरी हेतु वृत्त (गोला )चिन्हाकन सुनिश्चित किया जाए, प्रवेश द्वार पर ही हैंड सैनिटाइजेशन तथा थर्मल स्क्रीनिंग अवश्य  होना चाहिए| साथ ही साथ यह भी अपील किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं आगंतुकों के प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग एवं यथासंभव एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किया जाय! रामलीला पंडाल में केवल वही व्यक्ति तथा दर्शक प्रवेश करें जिनमें कोविड के लक्षण न हो, यदि किसी को  कोविड के लक्षण पाया जाता है तो उसे शिष्टता के साथ प्रवेश से मना किया जाए तथा चिकित्सीय उपचार लेने की सलाह दी जाए|इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण भगवान मिश्र,समशेर सिंह राजपूत, बच्चू लाल सोनकर, प्रेम सिंह, डॉ राम अनुज,जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी अभय सिंह, श्रीकांत कन्नौजिया, रवीद्र सिंह उर्फ रामा वर्मा,प्रिंस वर्मा,राम विनय वर्मा,कांस्टेबल अमित तिवारी, हरेंद्र यादव, राम नरेश भारद्वाज, अमित चौरसिया राकेश सिंह धनंजय सिंह, चांद यादव,उप निरीक्षक शिव प्रसाद सहित कई अन्य पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स