मनोज कुमार राजौरिया इटावा: यूपी बोर्ड ने वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षाएं 3 अक्टूबर को आयोजित होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक होगी, इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को दूसरी पाली में शाम 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी.

डीआईओएस द्वारा तय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षाएं होंगी. परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं कोविड-19 गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्रों को एक दिन पूर्व सेनेटाइज कराया जाएगा. परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर आना होगा अनिवार्य होगा. जिन परीक्षार्थियों के पास मास्क नहीं होगा उन्हें डीआईओएस मास्क उपलब्ध कराएंगे.