Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने मनाई शहीद ए आजम भगतसिंह की जयंती 

गुलशन कुमार इटावा: आम आदमी पार्टी,इटावा द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की 113वीं जयंती पर प्रदर्शनी इटावा में उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर नमन कर याद किया गया।

जिसमें प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी रूचि यादव, जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ साथी श्री बृजेंद्र जैन जी, दीपक राज जी,सोशल मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष अजब सिंह यादव जी, आदित्य कुमार जी आदि साथी उपस्थित रहे।

आदर्श और विचारों के लिए समर्पित भगतसिंह मनुष्य द्वारा मनुष्य के रक्त बहाए जाने के खिलाफ थे। उनके लिखे कई पत्र और बहुमूल्य दस्तावेज सही मायने में राष्ट्र की मूल्यवान् निधि है और आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक भी, वह सही-सही रूप में सामने नहीं आई है। अपने अंतिम क्षणों में भी भगतसिंह कितने संयत, शिष्ट, शालीन और संतुलित थे, उसके लिए सिर्फ दो ही उदाहरण पर्याप्त हैं।

फांसी के ठीक एक दिन पहले 22 मार्च 1931 को सेंट्रल जेल के 14 नंबर वार्ड में रहनेवाले कुछ बंदी क्रांतिकारियों ने भगतसिंह के पास एक परची भेजी- ‘सरदार, यदि आप फांसी से बचना चाहते हैं तो बताएं, इन घडियों में भी शायद कुछ हो सके।’

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स