महेंद्र बाबू इटावा: कोविड संक्रमण के चलते 22 मार्च से झांसी-इटावा रूट पर बंद रेल सुविधा शुरु हो गई है। ट्रेन शुरु होने की जानकारी मिलते ही इस रूट पर सफर करने वाले छात्र व यात्री सुबह से ही स्टेशन के आरक्षण कार्यालय आरक्षित टिकट बुक कराने काउंटर पर जा खड़े हुए।
रेल आरक्षण की सुविधा ऑनलाइन भी यात्रियों को उपलब्ध होगी। कोविड संक्रमण काल में शुरु हुई प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर रेलवे ने छात्रों को सुविधा देते हुए झांसी से इटावा के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन झांसी मण्डल शाम से शुरु करने जा रहा है।
◆ स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए पूर्व की तरह आरक्षित टिकट लेना होगा।
झांसी से यह ट्रेन शुरु होकर झांसी से इटावा के बीच आठ स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं इटावा से यह ट्रेन चलकर ग्वालियर के रास्ते साढ़े दस बजकर पांच मिनट पर झांसी पहुंचेगी।