Vaishali : राशन की कालाबाजारी के खिलाफ लोगो में भारी आक्रोश

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पताढ पंचायत अतर्गत पीडीएस दुकानदार राज किशोर शर्मा की मनमानी से राशन उपभोक्ताओं मे भारी आक्रोश।एक उपभोक्ता को विगत2014से राशन किराशन नही दिया जा रहा है।
राशन कार्ड बनने के बाद भी कार्ड नही बनने की बात बता कर डीलर द्बारा राशन का उठाव कर कालाबाजारी कर रहे है।जिसमे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय राजापाकर की भी मिलीभगत उजागर हूआ है।इस संबंध मे पंचायत के डुमरी गांव वार्ड7कि उपभोक्ता अनुराधा देवी पति सतीश कुमार ने जानकारी दिया है कि2014से राशन किराशन से वंचित हूँ।कार्ड नही बनने का झासा देकर उक्त डीलर मेरा राशन किराशन का उठाब किसी दूसरे परिवार के सदस्यों का नाम जोड़कर उठाव करा रहा है।जिसकी जानकारी मुझे1वर्ष पूर्व मिली कि विगत5वर्ष पूर्व से ही मेरा राशन का नंबर एवं नाम सूची मे दर्ज है।तथा कार्ड संख्या10180100021006209999।जब वे अपने परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड लेकर पाँस मशीन से लिंक कराने गई तो डीलर ने सूची मे नाम दर्ज नही होने की बात कह कर लौटा दिए।जबकि सूची नाम मे दर्ज है।
ज्ञात हो कि डीलर मनमानी करते हूऐ पाँस मशीन मे किसी संध्या कुमारी का आधार पहचान दर्ज कर लाभ दूसरे को दिया जा रहा है।तथा वास्तविक उपभोक्ता को एक साजिश के तहत खाद्दान्न से वंचित कर रहा है।इस संबंध मे उपभोक्ता ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय राजापाकर अनुमंडल पदाधिकारी महुँआ को आवेदन देकर डीलर की मनमानी एवं पौस मशीन से आधार को लिंक करने,गलत वयक्ति का नाम हटाते हूऐ राशन किराशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया।लेकिन स्थिति जस की तस है।अभी भी राशन किराशन से वंचित है तथा राशन का उठाव दूसरे ही कर रहा है।वही ऐसे क्ई उपभोक्ता मुसमात शैली देवी पति स्वग्रीय संजीवन साह,ग्राम डुक्षरी,मुसमात रीता देवी पति स्व0 मुलाई साह समेत गणेश राय ग्राम मुकनदपुर ने डीलर के विरूद्ध आरोप लगाई है कि उन लोगो को भी राशन किराशन नही मिलता है।
प्रखंड आपूर्ति कार्यालय राजापाकर मे शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होती इन लोगो का आरोप है कि इन सब का राशन किराशन जाली फरेब कर वार्ड सदस्य सर्वश कुमार एवं उसके परिजनों द्बारा राशन का उठाव किया जा रहा है।राशन से वंचित लोगो द्बारा एसडीओ महुँआ को शिकायत करने के बाबजूद भी आज तक कोई कारवाई नही की की गई।