गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ कुंडा: मानिकपुर क्षेत्र में महज एक घंटे की बरसात ने स्थानीय लोगों मैं चिंता की लकीरें बढ़ा दी है । एक माह पूर्व मानिकपुर नगर प्रशासन जिस तरह नाले की सफाई व जल निकासी को लेकर जागरूक दिख रहा था । उस समय ऐसा लगा कि इस वर्ष बारिश का पानी नहीं रुकेगा। परंतु कागजी कार्यवाही में भले ही नाला सही हो गया हो परंतु मौके की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है ऐसे में कहीं ना कहीं नगर पंचायत मानिकपुर की पोल खोलती साफ दिख रही है।