Breaking News

जनपद इटावा के कस्बा बसरेहर में नही थम रहा कोरोना का कहर, भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी निकाला पोजिटिव

रिषीपाल सिंह इटावा: वैश्विक महामारी कोरोना भारत मे दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, इस महामारी से समूचा विश्व परेशान है वही आज कस्बा बसरेहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एक बैंक कर्मचारी (देवानंद) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयीं है।जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आयी बैसे ही बैंक शाखा में हड़कंप मच गया, आंगन-फांगन में बैंक शाखा को बंद करवाया गया तथा तुरंत इसकी सूचना जिला स्तर पर सम्बन्धित अधिकारियों को दी गयी।

Etawah news

सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी बैंक पर पंहुचे तथा बैंक व उसके आस पास के क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया। और कोरोना पॉजिटिव मरीज को तुरंत इटावा के कोरोना सेंटर भेज दिया गया।
बैंक के कर्मचारियों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि बैंक के अन्य कर्मचारियों की कोरोना जाँच के लिए कल सुबह सेम्पल लिए जाएंगे, तथा बैंक के नियमानुसार बैंक में यदि एक से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये जाते है तो बैंक को उनके स्वास्थ्य होने तक पूर्णतया बन्द रखा जाएगा, यदि एक ही कर्मचारी पोजिटिव पाया जाता है तो सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बैंक का काम काज प्रारम्भ कर दिया जाएगा। फिलहाल जब तक अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव नही आती तब तक बैंक पूर्णतः बन्द रहेगा। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बसरेहर ब्लॉक में सबसे पुरानी बैंक की शाखा है तथा रोजाना लगभग 800 से 1000 लोगों का बैंक में आना जाना होता है। यदि कोई भी ग्राहक व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो यह अनेक लोगो के लिए चिंता के विषय है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स