विनय कुमार इटावा। नेशनल हाइवे पर स्थित बकेवर-इटावा के मध्य कर्बाखेड़ा कीरतपुर में प्रतिवर्ष लगने वाले वायसी मेले को कोविड19 कोरोना वायरस के चलते इस बर्ष नहीं लगाया जायेगा। जो कि वायसी के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में प्रत्येक वर्ष देखने को मिली है। जिसके चलते शासन प्रशासन द्वारा मेला लगाने की अनुमति प्रदान नहीं की गयी। तथा इस बर्ष वायसी के मेले को नहीं लगाया जायेगा। दरगाह हजरत सैयद वारसी पीर रहमत तुल्ला अलैह के नाम से यहां प्रतिवर्ष मेला लगता है। मेले में दूरदराज से भारी सख्यां में श्रद्धालु आया करते हैं। तथा दरगाह पर चदार चढ़ाते है लेकिन कोरोना माहमारी के चलते इस बर्ष इस मेलों को नहीं लगाया जायेगा ।

उपजिलाधिकारी महोदय भरथना नम्रता सिंह द्वारा सभी लोगों से अपील की गयी है कि सभी लोग अपने घरों में रहे अनावश्यक भीड़ को दरगाह पर एकत्रित न होने दे। कोरोना माहमारी का प्रक्रोप जनपद में लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते इस बर्ष वायसी के मेले को लगाने की अनुमति इस बर्ष प्रदान नहीं कि गयी है।